न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रिम्स के ब्वॉयज हॉस्टल नंबर 5 के पीछे जला हुआ शव रिम्स के ही सेकंड ईयर के छात्र मदन कुमार का है। तमिलनाडु निवासी मदन रिम्स के फॉरेंसिक एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट के सेकंड ईयर का छात्र था। जानकारी के अनुसार मदन के दोस्तों ने उसके शव को पहचान लिया है। बताते चलें कि इस शव पर बरियातू थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग टीम की नजर गश्ती के दौरान पड़ी। यह हत्या है या आत्महत्या दोनों एंगल से पुलिस जांच कर रही है।
हॉस्टल की छत पर मिले हैं मोबिल के अंश
रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 में मेडिकल स्टूडेंट रहते हैं। पुलिस जांच के अनुसार अभी तक यह माना जा रहा है कि युवक के आग लगाकर छत से कूद गया हो। पुलिस को हॉस्टल की छत पर काफी मात्रा में मोबिल के अंश मिले हैं।