न्यूज स्टॉपेज डेस्क
अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसको लेकर कल सोमवार को दिन के 2.00 बजे मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा के बगल में मुसाफिरखाना में एक बैठक बुलाई गई है। अंजुमन इस्लामिया के महासचिव डॉ. तारिक हुसैन की ओर से सभी सदस्यों से अपील की गई है कि बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार रखें। बताते चलें कि अंजुमन इस्लामिया का चुनाव प्रत्येक तीन साल में होता है। मतलब चुने गए अध्यक्ष से लेकर सदस्यों का कार्यकाल तीन साल तक होता है। अंजुमन के नियमावली के तहत कमेटी के कार्यकाल से छह माह पहले चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी है। वर्तमान कमेटी का कार्यकाल सितंबर माह में समाप्त हो जाएगा। इसलिए छह माह पूर्व ही बैठक बुलाकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में डॉ. तारिक हुसैन ने बताया कि नियमानुसार चुनाव की तैयारी छह माह पूर्व करनी है। ऐसे में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कमेटी ने बैठक बुलाई है। इसके बाद मुंतजमा (आम सभा) की बैठक होगी। जिसमें चुनाव कन्वीनर का चयन कर लिया जाएगा, ताकि समय पर चुनाव कराया जा सके।