न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रिम्स में ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों को कई बार बैरंग लौटना पड़ता है। दरअसल दोपहर होते ही ओपीडी में बैठे डॉक्टर उठ जाते हैं। ऐसे में कई बार मरीजों को पर्ची कटाने के बावजूद डॉक्टर नहीं मिलते हैं। रिम्स के कई विभागों के चिकित्सकों द्वारा ओपीडी समय का पालन नहीं किए जाने की शिकायत विभिन्न स्तर से प्रबंधन को भी प्राप्त हुई है। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए प्रबंधन ने एक बार फिर से सभी विभागों को निर्धारित समय सारिणी का पालन करने के निर्देश दिया है। बताते चलें कि रिम्स शासी परिषद की दिनांक 26.09.2019 को 48वीं बैठक में लिए गए निर्णय तथा निदेशक कार्यालय, रिम्स, रांची के पत्रांक 786 दिनांक 05.07.2024 के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में आपीडी का निर्धारित समय सारणी दोनों पालियों में संचालित होने का है।
जानें कब से कब तक ओपीडी का होना हैं संचालन
सोमवार से शुक्रवार तक पहली पाली सुबह 9.00 बजे से शुरू होकर दिन के 1.00 बजे तक चलना है। इसके बाद एक घंटे का भेजनावकाश रहेगा। दिन के 2.00 बजे से फिर डॉक्टर शाम के 5.00 बजे तक बैठेंगे। वहीं, शनिवार को ओपीडी का संचालन एक ही पाली में होना है। शनिवार को सुबह 9.00 बजे से लेकर दिन के 2.00 बजे तक ओपीडी में मरीजों की जांच होगी।