न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची नगर निगम ने रिम्स परिसर में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान रैन बसेरा के आसपास अवैध होटलों व अस्थायी संरचनाओं को हटाया गया। इसके अलावा पार्किंग स्थल के आसपास लगाए गए ठेले-गुमटी में फल दुकानों को भी हटाया गया। कई ठेले गुमटी जब्त किए गए। वही गाना का रस बेचने वाले मशीन को भी नगर निगम की धावा दल ने जब्त कर वाहन में लोड कर लिया। जिनके समान को जब्त किया गया वह छोड़ने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन निगम की टीम ने कोई रियायत नहीं की। निगम की टीम ने अतिक्रमण कर होटल आदि चलाने वालों को सख्त हिदायत दी कि दोबारा ऐसा न करें। अगर ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिम्स तालाब के पास सज गई दुकानें
आमतौर पर रिम्स परिसर में रिम्स तालाब से ट्रॉमा सेंटर, कार्डियो विभाग के पास रोड के दोनों ओर तथा ट्रॉमा सेंटर से परिसर के बजरंग बली मंदिर के पास करीब पांच दर्जन दुकानें सजती है। अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों के ठेले और अन्य सामान तो जब्त हुए लेकिन अधिकतर दुकानदार अपने ठेले और सामान को बचाने में कामयाब रहे। वहीं, रिम्स परिसर से ठीक बगल में स्थित रिम्स तालाब के पास सभी दुकान एक लाइन से सज गई। दरअसल अभियान चलने के दौरान अक्सर ऐसा होता है उसके बाद फिर दुकान वापस रिम्स परिसर में ही सज जाती हैं। मतलब नगर निगम की टीम के साथ फुटपाथ दुकानदार आंख मिचौली खेलते रहते हैं।