न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हर तरफ को गम और गुस्सा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान यह नजर भी आया। गोलपार जमा मस्जिद में जुमा की नमाज काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी गई। गोलपार जमा मस्जिद के इमाम सज्जाद हुसैन बरकाती ने मस्जिद से आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया और मस्जिद के बाहर NH 23 रोड में विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए
गोलपार अंजुमन सदर खुर्शीद अहमद कुरैशी उर्फ आजाद सिंह ने लोगों को संदेश दिया कि ऐसी घटना से इंसानियत का कत्ल हुआ है। वही, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आरिफ कुरैशी के नेतृत्व में किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ कुरैशी ने रामगढ़ जिले के सभी अंजुमन और मस्जिद के लोगों से अपील की है कि वह अपनी अपनी मस्जिदों के बाहर इसी तरह विरोध दर्ज करें। मौके पर उपस्थित ग्यास खान ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर हाजी रईस खान, इमरान राजा खान, अकबर खान, जाबिर अहमद कुरैशी, सैफ खान, नौशाद मस्जिद, शमीम हबीबी, अताउल बेकरी, लालू खान, लारा, सलाउद्दीन कुरैशी, लाडला कुरैशी, राजिश कुरैशी वगैरा-वगैरा सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।