न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची सिविल सर्जन कार्यालय और जिला यक्ष्मा कार्यालय के बीच रविवार को मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन रिम्स के क्रीड़ा मैदान में हुआ। मैच के उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बल्ला थामा, जबकि इस दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. सिद्धेश्वर बास्के ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का स्लोगन टीवी हारेगा देश जीतेगा था। इस आयोजन का मकसद आम जनमानस के बीच जागरूकता लाना है। बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्मूलन कार्यक्रम का प्रचार प्रसार के मकसद से मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के अलावा कई और कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है। सिविल सर्जन रांची ने अपने वक्तव्य के दौरान यह बताया कि समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जागरूकता अभियान करने हेतु मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाता रहेगा।
टीबी विभाग ने सिविल सर्जन एकादश को हराया
रविवार को रिम्स मैदान में खेले गए क्रिकेट मैच में टीबी विभाग ने सिविल सर्जन एकादश को 54 रनों से पराजित किया। टीवी विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। मगर जवाब में सिविल सर्जन एकादश की टीम महज 120 रन ही बना पाई। मैत्री मैच में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर सिद्धेश्वर बास्के नेे शानदार गेंदबाजी की। जिसके कारण उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। वहीं, अमलेश को मैन ऑफ द मैच एवं रंजीत कुमार को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिम्स डॉट्स सेंटर के प्रभारी डॉक्टर टीके मिश्रा और डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीपीसी राकेश कुमार राय ने किया।