देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती मनाई गई

5 Min Read

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

  • याद किए गए बापू और शास्त्री
  • राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली-रांची : देशभर में गांधी जयंती मनाई गई. 2 अक्टूबर को हर साल महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है.राष्ट्रपति द्रौपदू मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई गई. पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती के खास मौके पर वह महात्मा गांधी को नमन करते हैं. महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो पूरी मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. पीएम ने कहा कि हम हमेशा उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें. गांधी जी के विचार हर युवा को उस बदलाव का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ ही आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. पीएम मोदी ने विजय घाट पहुंचकर शस्त्री जी को भी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी भी मौजूद थीं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी विजय घाट पहुंचकर देश के पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी।कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। उन्होंने कहा सत्य,अहिंसा और सौहार्द का रास्ता, भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था. बापू को उनकी जयंती पर शत शत नमन. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जो भारत जोड़ो यात्रा का है। इधर गांधी जयंती के अवसर पर बापू वाटिका मोरहाबादी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

दुनिया की टॉप तीन इकॉनामी में एक नाम हिंदुस्तान का होगा

प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर-चंबल में चुनावी अभियान की शुरुआत करने के लिए ग्वालियर दौरे पर आए।प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर यात्रा के दौरान 11,895 करोड़ रुपये की लागत वाले दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दो महीने में यह पीएम का चौथा और पिछले सात महीनों में मध्यप्रदेश का आठवां दौरा है।यहां उन्होंने कहा कि अगले कार्यकाल में दुनिया की टॉप तीन इकॉनामी में एक नाम हिंदुस्तान का होगा. इसे भी सत्ता भूखे कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. विकास विरोधी लोगों को देश ने 6 दशक दिये थे. 60 साल कोई कम समय नहीं होता. 9 साल में इतना हो सकता था तो 60 साल में कितना हो सकता था. उनके पास भी मौका था, पर वो नहीं कर पाए. वो तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे, आज भी वहीं खेल खेल रहे हैं. कुछ लोगों को कुर्सी के सिवा कुछ नजर नहीं आता.

राजस्थान में 7 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को किया समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और उनकी आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का लोकार्पण किया, जिसे लगभग 4500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने जिन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया उनमें चित्तौड़गढ़-नीमच रेलवे लाइन और कोटा-चित्तौड़गढ़ विद्युतीकृत रेलवे लाइन के दोहरीकरण से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाथद्वारा में विकसित पर्यटन सुविधाओं का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, चित्तौड़गढ़ से शुरू की जा रही परियोजनाओं का राजस्थान के बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और शिक्षा पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा और आम लोगों का जीवन और भी सुगम होगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version