न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची नगर निगम के विभिन्न वार्डों में स्थित मुहल्लों की जर्जर सड़कों की सूरत अब बदलेगी। क्योंकि, नगर निगम इसकी तैयारी में जुट गया है। जर्जर सड़कों और नालियों को बेहतर बनाने को लेकर निगम की इंजीनियरिंग शाखा ने 14 वार्ड की 20 सड़क व नाली के निर्माण की योजना बनाई है। इसको लेकर 25 फरवरी को टेंडर निगम के वेबसाइट पर जारी होगा। पांच मार्च तक टेंडर भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। वहीं, छह मार्च को दिन के 12.30 बजे टेंडर ओपन किया जाएगा। बताते चलें कि 20 सड़क और नाली के निर्माण पर रांची नगर निगम 1,86,98,966 रुपए खर्च करेगा।
जर्जर सड़क से रहता है दुर्घटना का खतरा
रांची नगर निगम के कई ऐसे वार्ड हैं जहां की सड़कों की स्थिति दयनीय है। नाली का पानी सड़क पर बहता रहता है। ऐसी सड़कों से गुजरना निःसंदेह जंग लड़ने के सामान है। सड़क और नाली के निर्माण को लेकर लगातार मांग उठती रही है। लेकिन वर्तमान में वार्ड पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने के कारण आम लोग अपनी आवाज जनप्रतिधि तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। दूसरी ओर शहर की कई अच्छी सड़कों को नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ा गया मगर मरम्मति के नाम पर जैसे-तैसे भर दिया गया। इसके कारण भी आए दिन मोहल्लों व गलियों में दुर्घटनाएं हो रही हैं। दूसरी ओर कई जगह टूटी नालियों के कारण गंदा पानी सड़क पर बहने की शिकायत भी सामने आती रहती है। बीते दिनों बिन मौसम के हल्की बारिश से ही कई सड़कें जलमग्न हो गई थीं, नाली का पानी सड़क पर बह रहा था। ऐसे में निगम की ओर से छोटी-छोटी सड़कों और नालियों का निर्माण किए जाने से आम लोगों को काफी राहत होगी।
इन वार्डाें में होगा सड़क-नाली का निर्माण
वार्ड नंबर – 01, 02, 04, 05, 06, 09, 12, 14, 24, 40, 43, 46, 48, 51