रामनवमी शोभायात्रा की समाप्ति के बाद प्रशासन के अनुमति से ही विद्युत आपूर्ति होगी बहाल

फॉल्ट दूर करने के लिए पूरी रात कर्मियों की होगी तैनाती

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रामनवमी के अवसर पर रविवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए बिजली विभाग पूरी तरह से सतर्क है। इसके तहत डीएन साहु, विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल रांची की ओर से सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, डोरंडा, रांची (केंद्रीय), न्यू कैपिटल कोकर, रांची (पूर्वी), रांची (पश्चिमी), खूंटी के अलावा संबंधित सभी सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल व सभी कनीय विद्युत अभियंता से कहा गया है कि त्योहार को लेकर जारी निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य है।

शोभायात्रा के दौरान संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानीय थाना, प्रशासन और पूजा समिति से संपर्क स्थापित कर जुलूस व शोभायात्रा के मार्गों, क्षेत्रों को चिन्हित कर सुरक्षा के दृष्टीकोण से शोभायात्रा के दौरान संबंधित क्षेत्रों का विद्युत आपूर्ति बंद रखा जाए। शोभायात्रा के समाप्ति के बाद स्थानीय थाना, प्रशासन के अनुमती से ही बंद रखे गए फीडरों को अच्छे से पेट्रोलिंग करवा वार ही विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल किया जाए।

लोड बढ़ने से होता है फॉल्ट
.लंबेे समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के उपरांत जब विद्युत आपूर्ति बहाल की जाती है तो एकाएक काफी लोड बढ़ जाने के कारण ट्रान्सफार्मर का फ्यूज उड़ना, तार टूटने इत्यादि की समस्या आने की संभावना रहती है। इसको लेकर भी निर्देश दिया गया है कि ऐसे फॉल्ट को ठीक करने के लिए पूरी रात विद्युत कर्मीयों की तैनाती करें। साथ ही यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार प्रमंडलवार तीनों पालीयों में चौबीस घंटे चलने वाले नियंत्रण कक्ष का गठन किया जाए। सभी पदाधिकारी स्काडा सेंटर कुसई कॉलोनी, डोरण्डा में रोजाना तीनों पालियों में संचालित हो रहे नियंत्रण कक्ष के सर्मपक में रहेगें। नियंत्रण कक्ष से 9431135682 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में उपस्थित रहें
विद्युत अधीक्षण अभियंता की ओर से यह भी कहा गया कि सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में अवश्य उपस्थित रहेंगे। साथ ही पदाधिकारियों और कर्मचारियों से यह भी कहा गया है कि अपने-अपने विभागीय या निजी मोबाइल को अवश्य चालू अवस्था में रखेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version