वक्फ बिल पास होने से नाराज आजसू नेता अशरफ खान ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

न्यूज स्टॉपेज डेस्क 

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास होने पर रांची नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर प्रत्याशी सह आजसू के केंद्रीय सचिव अशरफ़ खान (चुन्नू खान) ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। तीन अप्रैल 2025 को उन्होंने एक लेटर जारी आजसू पार्टी से अलग होते हुए पार्टी कि प्राथमिक सदयस्ता प्रभारी रांची विधानसभा, केंद्रीय संयुक्त सचिव एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। दरअसल आजसू पार्टी ने लोकसभा में बिल के समर्थन में वोट किया। इसी से नाराज होकर अशरफ खान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

सुदेश महत्व को लिखे पत्र में अशरफ खान ने क्या-क्या कहा, देखें
आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को चुन्नू खान ने पत्र लिखकर कहा कि वह आजसू से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता, रांची विधानसभा प्रभारी, केंद्रीय संयुक्त सचिव सहित सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं।

सरल नहीं था निर्णय 

यह निर्णय मेरे लिए सरल नहीं था, किंतु मुस्लिम वक़्फ़ बोर्ड से जुड़े अन्याय और केंद्र सरकार द्वारा सदन में प्रस्तुत विवादास्पद विधेयक, जिसमें आजसू पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ खड़े होकर अपनी भूमिका निभाई, ने मुझे गहरे आत्ममंथन के लिए विवश किया। मेरी अंतरात्मा इस स्थिति को स्वीकार करने में असमर्थ है, और इसलिए मैं यह निर्णय ले रहा हूं। आपके नेतृत्व और पार्टी के साथ बिताए गए समय के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं तथा आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हूं।­

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version