न्यूज स्टॉपेज डेस्क
जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन पहुंची। महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस दौरान एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी, एडीआरएम, आरपीएफ और जीआरपीएपफ सहित अन्य पदाधिकारियों ने बैठक की। भारी उमड़ रही भीड़ को लेकर कई निर्णय लिए गए। अनहोनी से बचने को लेकर वैकल्पिक बाहर निकलने के रास्ते को लेकर भी चर्चा हुई। रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। साथ ही कई जगह पर बैरिकेटिंग का निर्णय लिया गया। भीड़ के समय रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं, रांची जिला प्रशासन की ओर से स्टेशन के बाहर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। ताकि, आपात स्थिति में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
महाकुंभ में जाने वाली ट्रेन में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन में एंबुलेंस रहेगी उपलब्ध्
Leave a Comment