न्यूज स्टॉपेज डेस्क
अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड का पहला राज्य सम्मेलन 16 फरवरी को होना है। इसकी तैयारी जारी है। इसके तहत अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड की ऑनलाइन बैठक शाहनवाज़ खान, संरक्षक हज़ारी बाग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। केंद्रीय प्रतिनिधि एमजेड खान ने 16 फरवरी को प्रथम राज्य सम्मेलन की तैयारी एवं प्रगति पर संक्षिप्त भाषण देते हुए कहा कि तैयारी पूरी कर ली गई है। आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। 14 से रांची में मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। केंद्रीय प्रतिनिधि एमजेड खान ने गढ़वा के डॉ. जमशेद कमर एवं गौहर अली खान को अस्थाई रूप से चुनाव संयोजक मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा, जिसे एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। पूर्व में की गई संयोजक की अस्थाई व्यवस्था को सर्वसम्मति से स्थगित कर दिया गया।
झारखंड में उर्दू को उसका वाजिब स्थान दिलाना है: शाहनवाज
अध्यक्षीय भाषण देते हुए शाहनवाज खान ने कहा कि हमें झारखंड में उर्दू को उसका वाजिब स्थान दिलाना है, इसलिए इस राज्य सम्मेलन को इतिहास रचने वाला बनाएं ताकि उर्दू के लिए रास्ते खुल सकें। यह भारत का एकमात्र भाषाई संगठन है जो उर्दू के अधिकार के लिए लड़ता है। इसे झारखंड में भी मजबूत किया जाना चाहिए। ऑनलाइन बैठक को डॉ. हुमायूं अशरफ, डॉ. संघर हुसैन, मुफ्ती मुहम्मद सईद आलम, मुस्तफा बल्खी, डॉ. हसन निज़ामी, एसएम रिजवी, यास्मीन लाल, रेहान मुहम्मद अली, खालिद सज्जाद, जमशेद कमर, गफरान अशरफी, गौहर अली खान, डॉ. एमएन सिद्दीकी, सुलेमान जहांगीर, अरशद मोमिन, अब्दुल कुदुस आदि ने संबोधित किया। बैठक में अंजुमन तकरीर उर्दू के तीन दर्जन पदाधिकारी शामिल हुए।