एदार ए शरीया झारखंड का ऐलान, सदक ए फित्र प्रति व्यक्ति 82 रुपये निकालें

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी की पहल पर प्रदेश कार्यालय इस्लामी मरकज, हिंदपीढ़ी रांची में मौलाना मिनहाजुद्दीन रिजवी की अध्यक्षता में मुफ्तीयाने केरान, उलेमा, मस्जिदों के इमाम और जिम्मेदारों की बैठक हुई। जिस में रमजानुल मुबारक में गरीबों, बेसहारों, मदरसों और यतीमों के लिए निकाले जाने वाले सदक ए फित्र के सम्बन्ध में चर्चा हुई। जिसमें एदारा की ओर से गठीत सर्वे टीम मौलाना शमशाद मिसबाही, मौलाना मुफ्ती आकिब जावेद मिसबाही की रिपोर्ट पर मध्य वर्ग गोहुं की कीमत पर चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि इस समय रांची के बाजारों में मध्य वर्ग गेहूं की कीमत प्रति किलो 40 रुपये है। शरीयत के अनुसार हर मालिके नेसाब पर वाजिब है कि वह अपने और अपने मातेहत बच्चों की तरफ से प्रति व्यक्ति 2 कीलो 45 ग्राम गेहूं या इसका मूल्य निकाल कर गरीबों में तकसीम वितरण कर दें। 2 कीलो 45 ग्राम गेहूं की कीमत 81 रुपये 90 पैसे होते हैं। जिसे एहतेयात के तौर पर 82 रुपये सदक ए फित्र तय किया गया।

दूसरे जिलों में बाजार के दर से कीमत निकाली जाएगी
एदारा के अनुसार रांची व आसपास के मुसलमान सदक ए फित्र प्रति व्यक्ति 82 रुपये निकाल कर गरीबो, मुहताजों, यतीमों और मदरसों को अदा करें। एदार ए शरीया झारखंड ने कहा की 82 रुपये का हुक्म सिर्फ रांची व आस पास के लिए है बाकी अन्य शहरों व क्षेत्रों के लिए वहां के बाजारों में बिक रहे गेहूं की कीमत के हिसाब से निकाला जाएगा। जिसके लिए एदार ए शरीया झारखंड ने हर जिले व शहर में रह रहे मुफ्तीयाने केराम व उलेमा को अधिकृत किया है। बैठक में मौलाना कुतुब्द्दीन रिजवी, मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन रिजवी, मुफ्ती एजाज हुसैन मिस्बाही, कारी अय्युब रिजवी,मौलाना नेजामुद्दीन मिस्बाही,मौलाना मिनहाजुद्दीन रिजवी, मौलाना शमशाद मिसबाही, मौलाना मुफ्ती आकिब जावेद मिसबाही, अकीलुर रहमान, जुलफेकार अली, मो.इसलाम, जमीरुद्दीन आदी शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version