आरटीई के तहत नि:शुल्क शिक्षा के लिए जागरूकता शिविर का हुआ सफल आयोजन

पप्पू गद्दी ने पार्षद कार्यालय, डोरंडा में अभिभावकों को किया जागरूक

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को पार्षद कार्यालय, एजी मोड़, डोरंडा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। एसोसिएशन फॉर परिवर्तन ऑफ नेशन की ओर से लगाए गए शिविर में अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही इच्छुक माता-पिता को मौके पर ही ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा प्रदान की गई। निवर्तमान पार्षद पप्पू गद्दी आदि ने शिविर में उपस्थित रहकर अभिभावकों को मार्गदर्शन दिया और उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये पहल उम्मीद की किरण है
पप्पू गद्दी ने कहा कि यह पहल उन बच्चों के लिए उम्मीद की एक किरण है, जिनके माता-पिता वित्तीय समस्याओं के कारण उन्हें प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने में असमर्थ हैं। वहीं, शुभम राज वित्त सचिव, एसोसिएशन फॉर परिवर्तन ऑफ नेशन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा अभिभावक इस योजना का लाभ उठाकर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें। संस्था के सदस्य फैसल अबरार ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि इस प्रकार के जागरूकता शिविर अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच सकें। वहीं, एहतेशाम अनवर ने कहा कि अभिभावकों को समय पर आवेदन करने और आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने में सहायता प्रदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।

31 मार्च है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 के तहत प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। इच्छुक अभिभावक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डीएसई रांची डॉट कॉम (www.dseranchi.com) पर आवेदन कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version