सावधान : रांची के इस पर रोड पर न जाएं; घंटों जाम में फंस सकते हैं

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
अगर आप किसी काम से बरियातू रोड होते हुए बूटी मोड़ जाना चाह रहे हैं या बूटी मोड़ से बरियातू रोड होते हुए कचहरी जाना चाहते हैं तो ठहरें… क्योंकि, बरियातू रोड में जाम के कारण अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए आपको घंटों लग सकता है। जाम इतनी जबरदस्त है कि दर्जनों स्कूल बसें इसमें फंसी है। वाहन चलने की बजाय काफी देर-देर में खिसक रहे हैं। मतलब आपको बूटी मोड़ से करमटोली आने में ही एक-दो घंटे भी लग सकते हैं। ऐसे में अगर बहुत जरूरी न हो तो फिलहाल इस सड़क से गुजरने में परहेज करें। दरअसल बरियातू  जोड़ा तालाब मोड़ के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रक डिवाइडर पर चढ़ते हुए बिजली पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे का बिजली पोल दो हिस्सों में बंट गया। बताया जा रहा है कि खलासी और ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

कई इलाकों की बिजली गुल, सड़क पर बिखर गए तार
ट्रक के टक्कर से जोरदार आवाज आई। बिजली पोल टूटने के साथ तार भी टूटकर लटक गए व सड़क पर भी बिखर गए। जिसके कारण सत्तार कॉलोनी, मिल्लत कॉलोनी, साई हॉस्पिटल के तरफ सहित अन्य आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बताया जा रहा है कि विद्युत आपूर्ति तत्काल रोक देने के कारण बड़ी दुर्घटना टली। वैसे सुबह से ही इस रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

ट्रैफिक स्मूथ करने का हो रहा प्रयास
डिवाइडर पर ट्रक के चल जाने के कारण बूटी मोड़ रोड जाने और उसे तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक स्मूथ करने का प्रयास करते नजर आ रही है। दुघटनाग्रस्त ट्रक को तो हटा लिया गया है। लेकिन पोल टूटने के कारण लटक रहे तारों को दुरुस्त करने के प्रयास में बिजली विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं। ऐसे में यह काम होने में काफी समय लग सकता है। मतलब ट्रैफिक स्मूथ होने में  भी काफी समय लग सकता है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version