सेना भर्ती रैली में अभ्यर्थियों का होगा डोप टेस्ट, खुफिया एजेंसियां भी रहेंगी अलर्ट पर, जानें क्यों

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची में सेना भर्ती रैली के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। इसको लेकर सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सेना एवं पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में डीसी ने खेलगांव में सेना भर्ती रैली के लिए फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जाने के संबंध में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती रैली स्थल पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग, टेंट और अन्य आवश्यक प्रबंध के लिए संबंधित पदाधिकारी को ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा।

सुबह 3-4 बजे शुरू हो जाएगी एंट्री
रैली स्थल पर पात्र उम्मीदवारों की एंट्री सुबह 3.00 से 4.00 बजे शुरू हो जाएगी। डीसी ने कहा कि सभी विभाग इसके अनुसार तैयारी करें। रैली से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी बैठक में विस्तृत चर्चा की गई, जिस पर अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रबंधों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वरनाथ आलोक, एनडीसी सुदेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार एवं कर्नल विकास भोला उपस्थित थे।

अभ्यर्थियों का होगा डोप टेस्ट
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अपनी शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाइयों के प्रयोग और रैली स्थल के आस-पास संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट होगा। इसलिए, सभी अभ्यर्थी इन दवाइयों के प्रयोग से बचें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके प्रति युवाओं तथा केमिस्टों को आगाह करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को भर्ती के नाम पर झांसा या प्रलोभन देने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर रहेंगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version