न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड मेडिकल एसोसिएशन (जेएमए) का स्थापना समारोह 23 मार्च को रांची के आईएमए हॉल में होगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी शामिल हो सकते हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर बास्के ने बताया की सीएम और हेल्थ मिनिस्टर को शामिल होने के लिए आमंत्रण देने की तैयारी जारी है। एसोसिएशन के संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी जानकारी दी गई है। बताया गया है कि झारखंड मेडिकल एसोसिएशन डाक्टरो का एक ऐसा संगठन है, जिसमें सरकारी-गैर सरकारी, एलोपैथी, आयुष एवं अन्य चिकित्सक शामिल हैं। यह संगठन हेल्थ फॉर ऑल और वन नेशन वन एसोसिएशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगा।
मुख्यमंत्री से JMA ने मांगी है कई मांगें
– नियमित चिकित्सक बहाल हों एवं अनुबंधित नियमित की जाए।
-वरीयता के आधार पर आरक्षण प्रमोशन दिया जाए।
-नियमानुसार पोस्टिंग हो। जैसे पति-पत्नी के आधार पर, इलाजरत के आधार पर, उम्र के आधार (वरीयता) से प्राथमिकता, गृह जिला के आधार पर पोस्टिंग, जनहित में आपेक्षित है।
-कार्य के आधार एवं उत्तरदायित्व के आधार पर समान वेतन आदि दिया जाए।
-लंबित डीएसीपी एवं इंक्रीमेंट दिया जाए।
-इमरजेंसी सेवा को पुलिस सेवा के तर्ज पर 13 माह का वेतन दिया जाए।
-गैर सरकारी चिकित्सकों का प्रति माह प्रैक्टिसिंग भत्ता मिले। प्रतिमाह 5000 रूपए दिया जाए। जो अपने राज्य में सेवा दे रहा हो।
-सरकारी एवं गैर-सरकारी हेल्थ संस्थानों में पुलिस पिकेट एवं प्रवेश द्वार पर पुलिस बहाल किया जाए।