न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी में रामनवमी को लेकर रांची जिला प्रशासन ने मोटरसाइकिल जुलूस, रैली निकालने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की ओर से निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि बिना किसी पूर्व सूचना के कुछ स्थानों पर मोटरसाईकिल जुलूस/रैली निकाल दिया जाता है। जिससे अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो जाता है। रामनवमी पर्व, 2025 में झांकी एवं शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें विभिन्न स्थानों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। ऐसे में यदि मोटरसाईकिल जुलूस या रैली निकाली जाती है तो दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसमें मोटरसाईकिल सवार सहित आमजन को चोट पहुंच सकती है। ऐसे में विचारोपरांत आदेश दिया जाता है कि रामनवमी पर्व, 2025 के अवसर पर रांची जिले के किसी भी स्थान पर मोटरसाईकिल जुलूस या रैली निकालना व आयोजित करना प्रतिबंधित रहेगा।
रामनवमी पर मोटरसाइकिल जुलूस निकालने पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक

Leave a Comment
Leave a Comment