खाली जमीन दिखाकर डिवाइन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रेसिडेंशियल टैक्स देकर चल रहा है पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

टैक्स चोरी के लिए अपनाए गए तरह-तरह के हथकंडे, निगम की जांच में खुल रही पोल

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी में होल्डिंग टैक्स चोरी के तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं। कहीं पांच मंजिला इमारत को भी खाली भूखंड बताकर टैक्स की चोरी की जा रही है। कहीं, रेसिडेंशियल मकान में दुकान और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी संचालित किए जा रहे हैं। दरअसल यह खुलासा रांची नगर निगम की जांच में लगातार सामने आ रहे हैं। हर दिन जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसा ही खुलासा शुक्रवार को हुआ। रांची नगर निगम के राजस्व शाखा की टीम के द्वारा सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में वार्ड नं० 15 स्थित डिवाइन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वार्ड नं० छह स्थित नेक्सा शोरूम और पनासिया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की जांच की गई। जांच टीम में नगर प्रबंधक, पीएमयू, निगम के कर संग्रहकर्ता एवं एजेंसी के कर संग्रहकर्ता उपस्थित थे।

क्या क्या मिली गड़बड़ियां

डिवाइन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल: डिवाइन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की जांच क्रम में पाया गया कि हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा होल्डिंग की प्रकृति खाली भूमि दिखाई गई थी। वित्तीय वर्ष 2022-23 से लगभग 14,521 रुपए कर बकाया है। जबकि, कई वर्षों से जी$5 हॉस्पिटल भवन का संचालन किया जा रहा है। जिसपर सहायक प्रशासक के निर्देश पर निगम की टीम के द्वारा पूरे परिसर की मापी की। जिसमें कुल 45,878.67 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल पाया गया। सहायक प्रशासक के द्वारा अस्पताल प्रबंधन को तीन दिनों के भीतर री-असेसमेंट कराते हुए व्यावसायिक कर का पूर्ण भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

नेक्सा शोरूम: नेक्सा शोरूम के जांच क्रम में पाया गया कि 16,445 स्क्वायर फीट के कुल क्षेत्र में शोरूम द्वारा रेजिडेंशियल होल्डिंग में व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 तक होल्डिंग का भुगतान किया गया है। जिस पर सहायक प्रशासक के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा पूरे परिसर की मापी की गई एवं एसीसी और आरसीसी क्षेत्र मिलाकर कुल 24,207 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल पाया गया। सहायक प्रशासक के द्वारा शोरूम प्रबंधन को तीन दिनों के भीतर री असेसमेंट कराते हुए व्यावसायिक कर का पूर्ण भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल: पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की जांच क्रम में पाया गया कि कुल क्षेत्र में अस्पताल द्वारा रेसिडेंशियल होल्डिंग में व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है। जिसपर निगम की टीम द्वारा पूरे परिसर की मापी की गई। जिसमे एसीसी और आरसीसी क्षेत्र मिलाकर कुल 27,781 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल पाया गया। सहायक प्रशासक द्वारा अस्पताल प्रबंधन को तीन दिनों के भीतर री-असेसमेंट कराते हुए दिसंबर-2024 से सारे लंबित व्यावसायिक कर का पूर्ण भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version