न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड मेडिकल एसोसिएशन (जेएमए) का गठन शनिवार को हुआ है। इसके मुख्य मुख्य संरक्षक डाक्टर असिम कुमार मांझी (डीआरसीएचओ) को बनाया गया है। वहीं, डॉक्टर डाक्टर सिद्धेश्वर बास्के अध्यक्ष बनए गए हैं। डाक्टर राजीव भूषण सचिव और डॉक्टर रचित भूषण को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, डाक्टर शशि टोप्पो इसकी सदस्य बनाई गई हैं। बैठक में तय हुआ कि विभिन्न एजेंडों पर एसोसिएशन कार्य करेगा। जिसमें सरकारी डॉक्टरों को आकस्मिक सेवा में कार्य करने के लिए पुलिस सेवा की तर्ज पर 13 माह का वेतन दिए जाने की मांग की जाएगी। वहीं, सभी चिकित्सकों की सुरक्षा मुख्य एजेंड रहेगा। इसको लेकर 9 फरवरी को एसोसिएशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे।
झारखंड मेडिकल एसोसिएशन का हुआ गठन, डॉ. सिद्धेश्वर बास्के बने अध्यक्ष

Leave a Comment
Leave a Comment