न्यूज स्टॉपेज डेस्क
डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। यहां पर मुख्य मुकाबला I.N.D.I.A गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी और N.D.A गठबंधन की प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच है। बेबी देवी दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं। वहीं, यशोदा देवी AJSU के नेता रहे स्व. दामोदर महतो की धर्मपत्नी हैं। प्रत्याशियों की किस्मत 298629 वोटरों के हाथ में है। ये 373 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। 11 बजे तक 27.56 प्रतिशत वोटरों ने अपना वोट डाल दिया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw