रामनवमी में सुरक्षा को लेकर बिजली वितरण निगम ने जारी की गाइडलाइन

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से कुछ सावधानियों व नियम का पालन करना जरूरी है। निगम ने रामनवमी के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई सावधानियां बरतने की अपील आम लोगों से की है। निगम ने रामनवमी के दौरान झंडा खड़ा करने, बसों और वाहनों के छत पर व्यक्तियों के बैठने और शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के उपायों का पालन करने कहा है।

ये गाइडलाइन किया गया जारी
झंडा खड़ा करने के समय बिजली के तारों, उपकरणों को ध्यान में रखते हुए ही झंडा खड़ा किया जाए किसी तरह की लापरवाही से कोई अप्रिय घटना घट सकती है। बसो एंव अन्य बड़ी वाहनों के छत पर कोई व्यक्ति न बैठे एवं उस पर किसी तरह की कोई उंची सामाग्री, उंचा झंडा ना लगाया जाए। शोभायात्रा के दौरान समिति के वॉलेंटियर्स शोभायात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालों पर लगातार विशेष निगरानी रखे जिससे किसी के भी लापरवाही, गलती से कोई दुर्घटना न हो। श्रद्धालु व आम जनता मार्ग में पड़ने वाले बिजली के तारोंको छुने अथवा किसी डंडे या अन्य माध्यम से भी संपर्क करने की कोशिश न करें।

विद्युत से संबंधित समस्या के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
विद्युत नियंत्रण कक्ष, कुसई कॉलोनी -9431135682
विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल, राँची- 9431135662
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रांची (केन्द्रीय)-9431135613
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल डोरंडा-9431135608
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल न्यू कैपिटल-9431135620
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रांची (पूर्वी)-9431135614
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रांची (पश्चिमी)-9431135664
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कोकर-9431135615
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल खूंटी-9431135616

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version