मरहबा का हज ट्रेनिंग कैंप एक मई को, रांची सहित आसपास के जिलों के हज यात्री होंगे शामिल

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
मरहबा ह्यूमन सोसाइटी रांची की एक बैठक अंजुमन प्लाज़ा स्थित अल इल्हान टूर एंड ट्रेवल्स के ऑफिस में सदर हाजी नूर अहमद की सदारत में हुई। जिसमें सचिव नेहाल अहमद ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी सोसाइटी आजमीने हज के लिए हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करेगी। दिनांक एक मई 2025 दिन जुमेरात सुबह दस बजे से मेन रोड स्थित होटल केन के बगल में पार्टी पैलेस बैंक्वेट हॉल में किया जाएगा । इस ट्रेनिंग कैंप में वैसे आजमीने हज जो इस साल हज के लिए जाने वाले हैं उन्हें झारखंड के मशहूर हज ट्रेनर हाजी कैसर आलम साहब और इमारत शरिया के क़ाज़ी मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी आजमीने हज को हज की बारीकियों से रूबरू कराएंगे।

हर एक पहलू की दी जाएगी जानकारी
जहां मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी साहब हज के शरई अहकाम तमाम आजमीने हज को बताएंगे जिससे कि आजमीने हज बगैर किसी उज़्र के हज के अरकान को अदा करें,वहीं हाजी कैसर आलम साहब हज के सफर को शुरू से आखिर तक के हर एक पहलू की जानकारी आजमीने हज को देंगे। जिसमें उमरा के अरकान से लेकर हज के पांच दिनों में किए जाने वाले तमाम अरकान की जानकारी दी जाएगी।

हज से संबंधित सवालों का मिलेगा जवाब
इस ट्रेनिंग कैंप में हज से संबंधित किसी तरह के सवाल जो हज यात्री जानना चाहते हैं वह पूछ सकते हैं। उनके सवालों का ऑन द स्पॉट हज ट्रेनर जवाब देंगे। इस ट्रेनिंग कैंप में महिलाओं के लिए अलग इंतेज़ाम किया गया है । सोसाइटी ने आजमीने हज से अपील की है कि वे वक्त पर कैंप मैं शामिल हूं ताकि इसका लाभ मिल सके। बैठक में नायब सदर शमशाद अनवर, ज़ियाउद्दीन साबरी, नैय्यर सहाबी, हाजी शाहिद परवेज़, आलम खान, अफ़शरुल आब्दीन, एडवोकेट ज़फ़र इक़बाल, जहांगीर आलम, तलहा हैदरी, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद फारूक, परवेज़ अकरम, मोहम्मद फिरोज आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version