न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गर्ल्स बरियातू रांची की सातवीं क्लास की छात्रा हिट एंड रन की शिकार हुई। सौम्या कुमारी नामक छात्रा को तत्काल इलाज के लिए रिम्स पहुंचाया गया। जिसके बाद खबर लिखे जाने तक रिम्स में भर्ती कर इलाज जारी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार सुबह 9.00 बजे करमटोली चौक से बरियातू जाने के क्रम में उक्त छात्रा को ठोकर मारते हुए भाग गया। बताते चले कि यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
स्कूल के सामने डिवाइडर बनी मुसीबत
स्कूल के सामने ही हॉस्टल स्थित है। ऐसे में स्कूल के गेट के सामने रोड पर बने डिवाइडर के कारण बच्चों और उनके अभिभावकों को रोड क्रॉस करने में काफी परेशानी होती है। इसके अलावा सेंट्रल बैंक एकेडमी से हॉस्टल के बीच रास्ते में स्पीड ब्रेकर की जरूरत है। प्रभारी प्राचार्य दीपक कुमार का कहना है की स्पीड ब्रेकर नहीं रहने से वाहन काफी तेजी से यहां पर लोग चलाते हैं। जिससे एक्सीडेंट का खतरा हमेशा बना रहता है। इस संबंध में पहले भी संबंधित अधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है।