न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रिम्स परिसर में अभी रिम्स प्रबंधन की ओर से पार्किंग का संचालन नहीं किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग रिम्स के नाम पर अवैध रूप से पार्किंग का संचालन कर यहां आने वाले वाहन चालकों से पैसा वसूल रहे हैं। ऐसे में रिम्स प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में अस्पताल परिसर में पार्किंग की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है। पार्किंग संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया फिलहाल प्रक्रियाधीन है। ऐसे में किसी भी एजेंसी या व्यक्ति को रिम्स के नाम पर शुल्क वसूलने का अधिकार नहीं है। रिम्स प्रबध्ंान की ओर से कहा गया है कि जो भी व्यक्ति लोगों से रिम्स परिसर में अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूल रहा है तो वह पूरी तरह से अवैध है। ऐसे में रिम्स प्रबंधन ने आम लोगों के लिए सूचना जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई पार्किंग शुल्क मांगे तो इसकी शिकायत आप अपनेे निकटतम गार्ड या संस्थान के प्रबंधन से करें। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ प्रबंधन की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उठ रहा सवाल, शिकायत का इंतजार क्यों
बताते चलें कि रिम्स प्रबंधन के ऑफिशियल साइट से खुद ही रिम्स पार्किंग छपी पर्ची को जारी किया गया है। उक्त पर्ची में दर्ज रेट के अनुसार बाइक पार्किंग के लिए 10 रुपए, टेम्पो पार्किंग चार्ज 20 रुपए और कार पार्किंग के लिए 30 रुपए लिए जा रहे हैं। हालांकि, यह चार्ज पूरे दिन के लिए है या निर्धारित घंटे के लिए इसका उल्लेख नहीं है। वहीं, पर्ची के अनुसार रात में अगर कोई पार्किंग करेगा तो इस सेवा के लिए दो गुणा चार्ज लिया जाएगा। मतलब बाइक पार्किंग का शुल्क रात में 20 रुपए अदा करना होगा। अब सवाल यह है कि जब रिम्स प्रबंधन को इतनी जानकारी हो चुकी है तो किसी के शिकायत का इंतजार करने के बजाय क्यों खुद जांच कर कार्रवाई नहीं करती।