भारत बनाम पाकिस्तान : बारिश डाल सकती है खलल, जाने रिजर्व डे में मैच होगा क्या?

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार यानी आज खेला जाएगा। इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये हाईवोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। ये स्टेडियम दर्शकों मामले में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। मालूम हो कि वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ी थी। बीते एशिया कप में जिस तरह इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर बारिश ने खलल डाली उसे देखते हुए साइंस के बीच यह चिंता है कि कहीं फिर बारिश मैच में खलल तो नहीं डाल देगी। अगर ऐसा हुआ तो क्या इस माह मुकाबले के लिए रिजर्व डे है या नहीं? तो आईए जानते हैं इन सवालों के जवाब।

इस मैच के लिए नहीं रखा गया है रिजर्व डे
जिस प्रकार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए नियमों में बदलाव कर स्पेशल रिजर्व डे रखा गया था, वैसा वर्ल्ड कप में नहीं है। मतलब आज अहमदाबाद में बारिश के चलते मैच धुलता है तो मैच रद्द हो जाएगा। ऐसा होने पर ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे। मालूम हो कि वर्ल्ड कप में ग्रुप मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे ओस टूर्नामेंट में रखा गया है।

जानें कैसे रहेगा मौसम
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह उदास करने वाली सूचना है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले शनिवार को अहमदाबाद में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। मगर राहत की बात यह है कि हालिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। हालांकि, AccuWeather की रिपोर्ट की मानें तो शाम को 1 प्रतिशत बारिश होने के चांस है। हालांकि मौसम एक्सपर्ट के अनुसार पूरी-पूरी उम्मीद है कि इंडिया-पाकिस्तान के मुकाबले में बारिश खलल नहीं डालेगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version