झनक फेम एक्ट्रेस डॉली सोही नहीं रहीं

न्यूज़ स्टॉपेज एडमिन

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

छोटे पर्दे पर अपनी कला का लोहा मनवा चुंकी डॉली सोही अब हमारे बीच नहीं हैं। खबर है कि झनक फेम एक्ट्रेस डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं और आज सुबह शुक्रवार को ही 48 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।

इसे भी पढ़ें- कल रिलीज होगी “जेलर”; ब्लैक में 5 हजार रुपए में बिक रहे टिकट

एक्ट्रेस डॉली के निधन की पुष्टि कर रहे उनके परिजनों ने किया, कि हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हुई है। हम सभी सदमें में हैं। इस खबर के बाद से ही डोली के परिवार में मातम छाया हुआ है। यहां बतलाते चलें कि डॉली की बहन अमनदीप सोही का भी बीती रात निधन हो गया था। अमनदीप के निधन के कुछ घंटे बाद ही डॉली के निधन की दिल दहला देने वाली दूसरी खबर भी आ गई। अमनदीप की मौत पीलिया के कारण गुरुवार, 7 मार्च को हुई थी।

इसे भी पढ़ें- IPL से पहले ही झारखंड के उभरते क्रिकेटर रॉबिन मिंज का हुआ जोरदार एक्सीडेंट, जानें हेल्थ अपडेट

दिवंगत एक्ट्रेस के भाई मनु सोही का कहना था कि अमनदीप की मौत पीलिया से जूझते हुए हुई। फिलहाल डॉक्टरों से मौत की डिटेल पूछने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस डॉली को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। ट्रीटमेंट लेने के बाद उनमें सुधार दिख रहा था। गौरतलब है कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से ही उन्हें ‘झनक’ शो छोड़ना पड़ा था, क्योंकि कीमोथेरेपी लेने के बाद वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर सकती थीं। डॉली को सर्वाइकल कैंसर की मालूमता पिछले साल 2023 में ही हुई थी। ऐसे में उनकी मौत बहुत कम समय में ही हो गई, जिससे उनके प्रशंसक खासे दु:खी हैं।

इसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर छलका कल्पना सोरेन का दर्द, जेल में हेमंत से हुई मुलाकात, कल से करने जा रही ये काम

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version