न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची के प्रसिद्ध मोरहाबादी मैदान में वेंडर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। रांची नगर निगम द्वारा लगभग 4.8 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया वेंडिंग जोन अब लगभग पूर्ण हो चुका है। इस योजना के तहत 200 से अधिक वेंडर्स को व्यवस्थित रूप से स्थायी दुकानें दी जाएंगी। यह नया वेंडिंग जोन शहरी अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के साथ-साथ सड़क जाम की परेशानी को भी कम करेगा।
फिलहाल जो वेंडर्स अस्थायी रूप से दुकानें लगाते हैं, उन्हें अब स्थायी ठिकाना मिल जाएगा, जिससे उन्हें अतिक्रमण हटाओ अभियानों में अपनी दुकानें हटानी नहीं पड़ेगी।
जल्द होगा कार्य पूर्ण, तीन दिनों में हैंडओवर का निर्देश
शुक्रवार को नगर प्रशासक संदीप सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों और अभियंताओं के साथ वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संवेदक को तीन दिनों के भीतर शेष कार्य पूरे कर हैंडओवर प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।
प्रशासक ने क्षेत्र को आकर्षक और स्थानीय पहचान देने के लिए थीम बेस्ड कलाकृतियों, रंग-रोगन, और साइनबोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही पुरुष एवं महिला शौचालय निर्माण के निर्देश भी स्वच्छता शाखा को दिए गए।
लॉटरी से होगा स्थल आवंटन
प्रशासक ने नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन (NULM) टीम को मोरहाबादी के सभी वेंडर्स की सूची तीन दिनों में तैयार करने और अंतिम सत्यापन के बाद लॉटरी के माध्यम से स्थान आवंटित करने का आदेश दिया है।
सड़क जाम और अतिक्रमण से मिलेगी राहत
इस वेंडिंग जोन के तैयार होने से मोरहाबादी की सड़क किनारे की अव्यवस्थित दुकानें समाप्त होंगी, जिससे क्षेत्र की सौंदर्यता बढ़ेगी और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। यह इलाका रांची का VIP क्षेत्र है और सुबह-शाम यहां लोगों की भारी भीड़ रहती है, ऐसे में यह वेंडिंग जोन एक बड़ी सुविधा साबित होगा।
मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के समय अपर प्रशासक संजय कुमार, सहायक प्रशासक निकेश कुमार, नगर निवेशक राम बदन सिंह, अभियंता, नगर प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।