न्यूज स्टॉपेज डेस्क
हटिया में बिना अनुज्ञप्ति के संचालित हो रहे शगुन बैंक्वेट हॉल को गुरूवार को रांची नगर निगम ने सील कर दिया। निगम के अपर प्रशासक के कोर्ट में पारित निर्देश के आलोक में बाज़ार शाखा की गठित टीम के द्वारा वार्ड संख्या 53 हटिया में संचालित शगुन बैंक्वेट हॉल को सील किया गया।
पूर्व में भी जारी किया गया था नोटिस
नगर निगम के अनुसार शगुन बैंक्वेट हॉल के संचालक को दिनांक 19.03.2025 एवं 09.04.2025 को नोटिस निर्गत किया गया था। उन्हें अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था। नोटिस में दिए नियत समय बीत जाने के बाद भी शगुन बैंक्वेट हॉल द्वारा अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं किया गया। वहीं, शगुन बैंक्वेट हॉल द्वारा अनुज्ञप्ति प्राप्त करने हेतु जो आवेदन निगम कार्यालय में प्राप्त किया गया, उसमें निर्धारित आवश्यक शर्तें संबंधित दस्तावेज संलग्न नहीं किया गया। जिस कारण आवेदन को अस्वीकृत किया गया।
नगरपालिका अधिनियम के तहत हुई है कार्रवाई
बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किए शगुन बैंक्वेट हॉल का संचालन झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 एवं झारखंड शहरी क्षेत्र धर्मशाला/विवाह भवन/बैंक्वेट हॉल/ लॉज एवं हॉस्टल निर्माण एवं अनुज्ञप्ति नियमावली 2013 का स्पष्ट उल्लंघन है। जिसके उपरांत गुरूवार को झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 466 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सीलबंदी की कार्रवाई की गई।