एक अप्रैल से मिक्स कूड़ा का उठाव नहीं करेगा नगर निगम, नगर आयुक्त ने दिया सख्त निर्देश

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
निगम क्षेत्र में 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण तथा स्रोत पर ही कूड़े के पृथक्करण को सुनिश्चित करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। इसी दिशा में कचरे के स्रोत पर ही पृथक्करण को सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। शुक्रवार को रांची नगर निगम के सभागार में प्रशासक संदीप सिंह द्वारा स्वच्छता शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई। प्रशासक ने निर्देश दिया कि हर घर, दुकान, प्रतिष्ठान एवं बल्क बेस्ट जनरेटर से गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग संग्रहित किया जाए। इसके लिए व्यापक एक्शन प्लान तैयार किया जाए एवं इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

स्वच्छता कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए विशेष टीम का होगा गठन
नगर निगम द्वारा कूड़ा संग्रहण की प्रक्रिया को प्राथमिक (प्रायमरी कलेक्शन), द्वितीयक (सेकेंडरी कलेक्शन), एमटीएस से लेकर झिरी डंपिंग साइट तक प्रभावी रूप से मॉनिटर करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा। इस टीम में सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, सैनिटरी इंस्पेक्टर एवं सुपरवाइजर शामिल होंगे। प्रशासक ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी परिस्थिति में नगर निगम मिक्स कूड़े का संग्रहण नहीं करेगा। इस नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए हर वार्ड में विशेष टीमें कार्य करेंगी।

बल्क वेस्ट जनरेटर की सूची का अद्यतन एवं जागरूकता अभियान
पूर्व में तैयार की गई बल्क वेस्ट जनरेटर की सूची में अब बाजार, हाट, होटल, रेस्टॉरेंट, मैरिज हॉल, अपार्टमेंट एवं अन्य बड़े प्रतिष्ठानों को भी शामिल किया जाएगा। इन सभी को स्रोत पर ही कूड़ा अलग करने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके अलावा, नागरिकों को जागरूक किया जाएगा कि झिरी में गेल द्वारा 150 टीडीपी क्षमता वाले सीबीजी प्लांट के माध्यम से कूड़े से ऊर्जा एवं खाद का उत्पादन किया जा रहा है।

बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा अभियान 

स्वच्छता टीम को निर्देश दिया गया कि संपूर्ण निगम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्रोत पृथक्करण को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा। यह भी तय हुआ कि मीडिया (अखबार, टीवी, रेडियो), सोशल मीडिया, लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता के अलावा प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

मिक्स कूड़ा देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
अगर किसी प्रतिष्ठान, सोसाइटी या घर द्वारा बार-बार गीले एवं सूखे कूड़े को अलग करने के निर्देशों का पालन नहीं किया जाता, तो उनके बाहर लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट करवाया जाएगा। 1 अप्रैल 2025 से नगर निगम किसी भी परिस्थिति में मिक्स कूड़े का संग्रहण नहीं करेगा। साथ ही लगातार नियम तोड़ने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

वाटर कनेक्शन बंद कर देगा निगम

कोई नागरिक या प्रतिष्ठान बार-बार निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही वॉटर कनेक्शन बंद करने, नगर निगम द्वारा दी जाने वाली यूटिलिटी सेवाएं निलंबित करने के साथ कूड़े का उठाव बंद करने जैसी कार्रवाई निगम कर सकता है। बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, नगर प्रबंधक, सैनिटरी इंस्पेक्टर, मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन एवं मेसर्स जोटा के प्रतिनिधि, पीएमसी एवं अन्य निगम कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version