न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची नगर निगम के विभिन्न वार्डों की जर्जर सड़क और नाली की सूरत अब बदली-बदली नजर आएगी। क्योंकि, इसकी स्थिति सुधारने के लिए रांची नगर निगम की ओर से करोड़ों रुपए खर्च किए जाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। जर्जर सड़कों और नालियों को बेहतर बनाने को लेकर निगम की इंजीनियरिंग शाखा ने 23 वार्ड की 37 सड़क और नाली के निर्माण की योजना बनाई है। इसको लेकर अलग-अलग तिथि पर निगम के वेबसाइट पर टेंडर जारी किया जाएगा। 37 सड़क और नाली में मरम्मति कार्य के साथ नया निर्माण कार्य भी शामिल है। वहीं, कई जगह नालियों में स्लैब डालने का तो कहीं कल्वर्ट निर्माण का भी टेंडर जारी होगा। वहीं, जगरन्नाथपुर स्थित रैन बसेरा बिल्डिंग के गेट के लिए भी टेंडर निकाले जाने को लेकर सूचना जारी कर दी गई है।
कब कब निगम के वेबसाइट पर प्रकाशित होगा टेंडर
तीन अप्रैल – चार वार्ड में सात सड़क और नाली का निर्माण कार्य 1,06,60,865 रुपए की राशि से होगा। इसका टेंडर तीन अप्रैल को जारी किया जाएगा। 19 अप्रैल को शाम 5.00 बजे तक टेंडर भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 21 अप्रैल को टेंडर ओपन होगा।
चार अप्रैल – पांच वार्ड में 10 सड़क और नाली का निर्माण कार्य 72,77,271 रुपए की राशि से होगा। इसका टेंडर चार अप्रैल को जारी किया जाएगा। 12 अप्रैल को शाम 5.00 बजे तक टेंडर भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 15 अप्रैल को टेंडर ओपन होगा।
पांच अप्रैल – तीन वार्ड में तीन सड़क और नाली का निर्माण कार्य 30,21,165 रुपए की राशि से होगा। इसका टेंडर पांच अप्रैल को जारी किया जाएगा। 15 अप्रैल को शाम 5.00 बजे तक टेंडर भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 16 अप्रैल को टेंडर ओपन होगा।
आठ अप्रैल – 14 वार्ड में 17 सड़क और नाली का निर्माण कार्य 1,17,55,272 रुपए की राशि से होगा। इसका टेंडर आठ अप्रैल को जारी किया जाएगा। 26 अप्रैल को शाम 5.00 बजे तक टेंडर भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 28 अप्रैल को टेंडर ओपन होगा।
जर्जर सड़क के कारण होती है दुर्घटना
रांची नगर निगम के विभिन्न वार्ड में कई सड़कें ऐसी हैं जिसकी स्थिति दयनीय है। वहीं, नाली की स्थिति खराब रहने के कारण हल्की बारिश से भी सड़क पर जलजमाव हो जाता है। सड़क और नाली के निर्माण को लेकर आम लोगों की ओर से जनप्रतिनिधियों से लगातार मांग की जाती रही है। दूसरी ओर शहर की कई अच्छी सड़कों को नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ा गया मगर मरम्मति के नाम पर जैसे-तैसे भर दिया गया। इस मामले को विधानसभा में सत्र के दौरान रांची के विधायक सीपी सिंह और हटिया विधायक नवीन जायसवाल भी उठा चुके हैं।
इन वार्डों में होगा सड़क-नाली का निर्माण
वार्ड नंबर – 01, 02, 04, 06, 09, 16, 19, 35, 36, 39, 40, 43, 48, 49, 51, 52, 53