न्यूज स्टॉपेज डेस्क
जमीअतुल मोमेनीन चौरासी चुनाव- 2025 के कार्यक्रम में फेरबदल हुआ है। फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने, नामांकन सहित सभी कार्यक्रम आगे बढ़ाए गए हैं। पहले 4 मई को चुनाव कराने की तैयारी थी। लेकिन चुनाव के मद्देनज़र मिल्लत कॉलोनी कांके में अब्दुरर्हमान के मकान पर अहम बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चुनाव संयोजक जुनैद आलम ने की। बैठक में चर्चा के बाद आपसी सहमति से चुनावी कार्यक्रम में कुछ बदलाव कर चुनावी प्रक्रिया की घोषणा किया गया।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर लिया गया निर्णय
बैठक में तय हुआ कि नये मोमीन पंचायतों या ग्रामीण इलाके के अंजुमन और नये वोटरों का नाम जोड़े जाएंगे। पंचायतों या ग्रामीण इलाकों के अंजुमनों व वोटरों के नाम पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए तारीख़ 24 अप्रैल निर्धारित की गई है। पंचायतों को जोड़ने व वोटर बनाने के लिए नियम व शर्ताें को आसान किया गया है। जिसके मद्देनजर रांची के सभी ब्लॉक से दो-दो प्रतिनिधि बनाये गये हैं। जिसकी जांच के बाद मुहैया कराया गए फॉर्म में नाम सहित सिग्नेचर कर जमा किया जा सकता है।
1100 रुपए नॉमिनेशन फीस किया गया निर्धारित
जमीअतुल मोमेनिन चौरासी के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया जाएगा। सभी पदों के लिए नॉमिनेशन फीस 1100 रुपए निर्धारित किया यगा है। इसके अलावा नामांकन फॉर्म के लिए 100 रुपए अतिरिक्त देना होगा। नॉमिनेशन फॉर्म के लिए नूर आलम, मास्टर सिद्दीक, जुनैद आलम, मो० अकिल अख्तर और मो० नौशाद से संपर्क किया जा सकता है। वहीं, नॉमिनेशन की प्रक्रिया मेन रोड स्थित अंजुमन इस्लामिया के कॉन्फ्रेंस हॉल (मुसाफिरखाना) में सुबह 9.00 से 11.00 बजे तक और शाम 5.00 से 7.30 बजे तक किया जा सकेगा। वहीं, मतदान केंद्र डोरंडा के रिसालदार बाबा मज़ार मैदान स्थित मुसाफिरखाना को बनाया गया है। ये जानकारी मुख्य चुनाव संयोजक जुनैद आलम ने दी।

23 अप्रैल: अपडेटेड वोटर लिस्ट जारी किया जायेगा।
24 अप्रैल: नामों को जोड़वाने के साथ आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
25 अप्रैल: फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने के साथ नॉमिनेशन शुरू हो जायेगा।
30 अप्रैल: नॉमिनेशन का समय (रात 8.00 बजे) ख़त्म हो जायेगा।
01 मई: स्क्रूटनी कर उम्मीदवारों का लिस्ट जारी किया जायेगा।
02 मई: उम्मीदवारी से नाम वापसी की अंतिम तिथि।
03 मई: उम्मीदवारों की सूची जारी होगी, चुनाव चिन्ह बांटा जायेगा।
10 मई: 4 से 10 तक उम्मीदवार प्रचार कर सकते हैं।
11 मई: सुबह 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक मतदान, इसी दिन शाम 6.00 बजे स वोटों की गिनती कर रिजल्ट जारी कर जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा।