न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड में 18 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार, महिला सशक्तिकरण, उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए ’’झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’’ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसको लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आम सूचना जारी करते हुए कहा है कि योजनान्तर्गत लाभार्थियों को माह दिसम्बर, 2024 से प्रतिमाह रूपये 2,500 की दर से आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जा रहा है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड के संकल्प ज्ञापंाक- 922, दिनांक- 26.03.2025 के आलोक में इस योजना के लाभुकों को माह अप्रैल 2025 से उन्हें ही भुगतान किया जाएगा जिस आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल बैक खाता हो। ऐसे में उन्होंने अइस योजना से आच्छादित सभी लाभार्थिंयों से अनुरोध किया जाता है कि वह संबंधित बैंकों से सम्पर्क स्थापित कर अपने सिंगल बैंक खाता को आधार के साथ लिंक्ड कराना सुनिश्चित करेंगे। आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता नहीं होने की स्थिति में संबंधित लाभार्थिंयों का भुगतान बाधित हो सकता है।
केवल आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता में ही भेजी जाएगी मंईयां सम्मान की राशि
Leave a Comment