न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रिम्स परिसर में शनिवार यानि एक मार्च से पास सिस्टम लागू किया जाना था। मगर अभी इसे पूर्णतरू लागू नहीं किया जाएगा। रिम्स के अस्पताल परिसर में पास सिस्टम लागू नहीं होगा। क्योंकि पास सिस्टम रिम्स के प्रशासनिक भवन और हॉस्टल के लिए लागू है। हालांकि, इसे भी लागू होने में करीब एक सप्ताह लगने की उम्मीद है। दरअसल सभी कर्मियों के लिए पास निर्गत नहीं किया जा सका है। ऐसे में जब तक सबका पास जारी नहीं हो जाता तब तक वे आईडी कार्ड दिखाकर रिम्स के इस हिस्से में प्रवेश कर सकेंगे। रिम्स के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन के अनुसार अस्पताल परिसर में जहां मरीज आते जाते हैं उस हिस्से के लिए कोई पास सिस्टम लागू नहीं होगा।
रिम्स में मरीजों के आने-जाने वाले एरिया में लागू नहीं होगा पास सिस्टम
Leave a Comment