गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए तैयारी शुरू, ग्राउंड वाटर का दोहन कम करने की बनी योजना

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
आने वाली गर्मी के मौसम के मद्देनजर रांची नगर निगम ने अभी से ही पेयजल की समस्या से निपटने की तैयारी शुरू कर दी। उप प्रशासक गौतम कुमार साहु की अध्यक्षता मे बैठक आहूत की गई। जिसमें जलापूर्ति शाखा के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पाइप लाईन निरीक्षक एवं पेयजल एवं स्वच्छता गोंदा, बूटी एवं हटिया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता कनीय अभियंता एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

सरफेस वाटर से टैंकर भरने का कार्य किया जाएगा

बैठक में योजना बनाई गई कि आसन्न गर्मी में भू-गर्भ जल का कम से कम दोहन हो इसके लिए सरफेस वाटर से टैंकर भरने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए ऐसे स्थलों को चिन्हित किया गया है जहां टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति कि जानी है। तथा पेयजल एवं स्वच्छता के लटमा हिल और कांके डैम के अलावा सिरम टोली संप, कांटोटाली बस स्टैण्ड संप, कर्बला चौक संप, पिस्का मोड़ संप, कुसई कॉलनी संप और अन्य सरफेस वाटर सोर्स उपलब्ध कराने हेतु पेयजल एवं स्वच्छता के सभी प्रमंडलों को निर्देशित किया गया ताकि शीर्ष टैंकर फिलिंग का कार्य शुरू किया जा सके।

रोस्टर तैयार होगी जलापूर्ति
उप प्रशासक ने आगामी गर्मी से पेयजलापूर्ति की समस्या से निपटने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए। आसन्न गर्मी को देखते हुए सभी प्रमंडलों को यह निर्देश दिया गया कि रोस्टर तैयार कर आमजनों का निर्वाध तरीके से पेयजलापूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। नियमित जलापूर्ति के लिए कंट्रोल रूम सप्ताह के सातों दिन कार्यरत रखने कहा गया।

समर एक्शन प्लान तैयार करें
बैठक में पेयजलापूर्ति संबंधित प्राप्त सभी प्रकार की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता के विभिन्न प्रमण्डलों को यह निर्देश दिया गया कि बल्क कंज्यूमर की सूची निगम को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि, बड़े बकायेदारों से राजस्व संग्रहन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके। साथ ही निगम की जलापूर्ति शाखा की टीम आसन्न गर्मी को देखते हुए गर्मी एक्शन प्लान की रणनीति जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version