न्यूज स्टॉपेज डेस्क
ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर रांची नगर निगम के द्वारा समर एक्शन प्लान तैयार किया गया है। शहर में जल संकट के निदान के लिए विभिन्न वार्डों में अधिष्ठापित एचवाईडीटी और मिनी एचवाईडीटी की निगरानी व गुणवत्तापूर्वक जलापूर्ति के लिए टीम गठित की गई है। बताते चलें कि रांची नगर निगम के सभी 53 वार्ड में कुल 1611 मिनी एचवाईडीटी एवं 174 एचवाईडीटी हैं। इधर, समर एक्शन प्लान के तहत बुधवार को नगर प्रशासक संदीप सिंह के द्वारा निगम के जलापूर्ति शाखा व पीएचईडी के पदाधिकारियों के साथ वार्ड संख्या 02 स्थित सरना टोली, हातमा व मिसिर गोंदा कांके स्थित मिनी एचवाईडीटी और एचवाईडीटी के अलावा कांके डैम स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया।
वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में जल की गुणवत्ता जांच की गई
नगर प्रशासक ने एचवाईडीटी के निरीक्षण क्रम में संबंधित टीम को निर्देश दिया कि इसका रंग-रोगन कराएं। साथ ही इसके आस-पास सफाई नियमित रूप से कराएं। साथ ही उन्होंने गर्मी के मौसम के दौरान 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। नगर प्रशासन ने सख्त लहजे में कहा कि नागरिकों द्वारा दर्ज कराए गए एचवाईडीटी और मिनी एचवाईडीटी एवं जलापूर्ति से संबंधित शिकायतों का निपटारा 24 घंटे के भीतर करें। निरीक्षण के दौरान कांके डैम स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का नगर प्रशासन ने जायजा लिया। इस दौरान जल की गुणवत्ता की भी जांच की गई।
टैंकरों के माध्यम से शुद्ध जलापूर्ति का निर्देश
नगर प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया कि शहरवासियों को टैंकरों के माध्यम से शुद्ध जलापूर्ति करें एवं समय-समय पर जल की गुणवत्ता की जांच करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से जलापूर्ति एवं अन्य समस्याओं से संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने आम लोगों से कहा कि निगम से संबंधित किसी भी समस्या के लिए निगम के कंट्रोल रूम में संपर्क करें। शिकायत मिलने के बाद उसका समाधान कराया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, पीएचईडी विभाग के कार्यापालक अभियंता राजीव रंजन, जलापूर्ति शाखा के अधीक्षण अभियंता पीके मुर्मू, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता नगर प्रबंधक एवं जलापूर्ति शाखा की टीम उपस्थित रही।