राशन कार्डधारकों का आईरिस मशीन से e-KYC के लिए लगा विशेष कैंप

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत पीएचएच (गुलाबी) एवं अन्त्योदय (पीला) राशन कार्ड धारियों को अपना ई केवाईसी कराना अनिवार्य है। झारखंड सहित रांची जिला में भी ई केवाईसी का काम तेजी से चल रहा है। लेकिन कई ऐसे बुजुर्ग दिव्यांग है जिनका की ई- केवाईसी नहीं हो पा रहा। ऐसे में रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर अनुभजन कार्यालय की ओर से विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिन-जिन कार्डधारियों का हाथ और उगलियों के निशान लेने में कठिनाई हो रही है। ऐसे वृद्ध व्यक्ति, दिव्यांग व्यक्ति के लिए आईरिस मशीन से ई केवाईसी करने के लिए 25 अप्रैल से कैंप लगाए जा रहे हैं।

कई वार्ड के कार्डधारकों के लिए एक कैंप में की गई है व्यवस्था
रांची जिला प्रशासन की ओर से कार्ड धारकों की सुविधा के लिए 5 दिनों तक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। ये कैंप 25 से लेकर 29 अप्रैल तक लगाए जाएंगे। एक कैंप में कई वार्डों के कार्डधारकों के लिए ईकेवाईसी की व्यवस्था की गई है। सभी कार्डधारकों से अनुरोध किया गया है कि वह निश्चित स्थान पर जाकर अपना केवाईसी हर हाल में करवा ले।

जाने किस वार्ड के कार्डधारी कहां करवा सकेंगे ई-केवाईसी
वार्ड नंबर- 25, 20, 27, 28, 29, 30, 31
स्थान- पूर्व पार्षद ओम प्रकाश कुमार के आवास पर
तिथि- 25 एवं 26 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

वार्ड नंबर- 37
स्थान- भगवान तिवारी, जन वितरण प्रणाली दुकानदार के दुकान
तिथि- 25 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

वार्ड नंबर- वार्ड 1, 2, 3, 4, 5,9,19
स्थान- वार्ड 4, मोरहाबादी मैदान
तिथि- 25 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

वार्ड नंबर- 6, 7, 8, 10
स्थान- वार्ड 7. मोहन गोप की दुकान, ईमाम कोठी कोकर
तिथि- 25 अप्रैल
समय- दिन के 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक

वार्ड नंबर- 11, 12, 13, 14
स्थान- लोवाडीह चर्च के सामने
तिथि- 26 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक

वार्ड नंबर- 15, 16 17, 18, 20
स्थान- वार्ड 15. गुदडी बाजार मो० काजिम की दुकान के सामने
तिथि- 26 अप्रैल
समय- दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक

वार्ड नंबर- 38, 39
स्थान- राम निवास सिंह, जनवितरण प्रणाली वितरण
तिथि- 26 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

वार्ड नंबर- 41
स्थान- रामअवतार प्रसाद, जन वितरण प्रणाली दुकानदार के दुकान
तिथि- 27 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

वार्ड नंबर- 45
स्थान- ग्वाल टोली सामुदायिक भवन
तिथि- 28 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

वार्ड नंबर- 21, 22, 23, 24
स्थान- हिन्दपीड़ी पूर्व वार्ड कमिशनर असलम पार्षद के कार्यालय में
तिथि- 28 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक

वार्ड नंबर- 35, 36
स्थान- अरगोड़ा मैदान
तिथि- 28 अप्रैल
समय- दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक

वार्ड नंबर- 49,50,51,52.53
स्थान- नर्मदा देवी जन वितरण प्रणाली दुकानदार घासी मोहल्ला अखरा टोल
तिथि- 28 एवं 29 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

वार्ड नंबर- 32, 33, 34
स्थान- ओटीसी मैदान
तिथि- 29 अप्रैल
समय- सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version