न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाइसी कराने की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। केंद्र सरकार की इस फैसले से राज्यों को भी अब एक महीने अतिरिक्त समय ई केवाईसी के लिए मिल गया है। मालूम हो कि झारखंड सरकार ने पहले राज्य में ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 28 फरवरी तक की तिथि तय की थी। लेकिन अभी भी काफी संख्या में लाभों का ई केवाईसी नहीं हो पाया है। बताते चलें कि झारखंड सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएच, एएवाई के अलावा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाले हरे राशन कार्ड के भी कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवाइसी को अनिवार्य किया है। इसका उद्देश्य यह है कि वास्तविक लाभुकों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
2.63 लाख से अधिक लोगों का केवाईसी बाकी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े झारखंड में 61,03,667 परिवार के 2,63,86,726 सदस्यों का ई-केवाइसी कराना अभी बाकी है। मतलब लगभग 65 प्रतिशत राशन कार्डधारियों की ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। अभी भी 35% लाभुकों का ई केवाईसी नहीं हो पाया है। माना जा रहा था कि 28 फरवरी तक ई केवाईसी नहीं होने के बाद लोगों का नाम राशन कार्ड से हट जाएगा। लेकिन अब एक महीने अतिरिक्त समय मिलने से ये डर फिलहाल टल गया है।