न्यूज स्टॉपेज डेस्क
अमरनाथ यात्रा लेकर 2025 के यात्रियों को अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए रिम्स ने डॉक्टरों की सूची जारी की है। प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर रिम्स में डाक्टरों की टीम गठित की गई है। जारी सूची के अनुसार सप्ताह के छह दिन तक औषधि विभाग के डाक्टर प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए ओपीडी में बैठेंगे। वहीं, 30 ्रअप्रैल से लेकर एक मई तक एनेस्थीसिया विभाग (निश्चेतना विभाग) के सहायक प्राध्यापक और सह प्राध्यापक भी इस कार्य के लिए उपलब्ध रहेंगे। जबकि अपर चिकित्सा अधीक्षक डा. शैलेश त्रिपाठी को इस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इन डाक्टरों को अपने कागजात दिखाकर, जांच करवाकर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ले सकेंगे। जो व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ पाया जाएगा उन्हें ही स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
सप्ताह के छह दिन ये डाक्टर रहेंगे मौजूद
1. सोमवार: डा. गगन गुंजन, सहायक प्राध्यापक, औषधि विभाग
2. मंगलवार: डा. निलाभ कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक औषधि विभाग
3. बुधवार: डा. सिद्वार्थ कपूर, सहायक प्राध्यापक, औषधि विभाग
4. बृहस्पतिवार: डा. सुजीत मरान्डी, सहायक प्राध्यापक, औषधि विभाग
5. शुक्रवार: डा. सतीश कुमार, सहायक प्राध्यापक, औषधि विभाग
6. शनिवार: डा. दिवाकर कुमार, सहायक प्राध्यापक, औषधि विभाग
30 अप्रैल तक निम्न चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे
1. डा. मनीषा भगत, सहायक प्राध्यापक, एनेस्थीसिया विभाग (निश्चेतना विभाग)
2. डा. विश्वनाथ कुमार, सह प्राध्यापक, एनेस्थीसिया विभाग
एक मई से 30 जून: डा. भारती, सहायक प्राध्यापक और डा. अजिजुल हक, सह प्राध्यापक, एनेस्थीसिया विभाग उपलब्ध रहेंगे।