न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रिम्स परिसर से चलने वाले निजी एंबुलेंस संचालक सोमवार को पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को भी धरना पर थे। इसके कारण कई मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद रिम्स प्रबंधन द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी उनकी समस्याओं और परेशानियों के निदान के लिए उचित कार्रवाई करेगी। कमेटी में रिम्स प्रबंधन की ओर से अपर चिकित्सा अधीक्षक, संपदा पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, बरियातू थाना प्रभारी और निजी एम्बुलेंस संचालको के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई
एम्बुलेंस संचालकों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन रिम्स निदेशक को सौंपा। जिस पर निदेशक डॉ राजकुमार द्वारा संज्ञान लिया गया। फिलहाल अस्थाई व्यवस्था करते हुए रिम्स प्रबंधन द्वारा निजी एंबुलेंस संचालकों को बरियातू फार्म के पास रिम्स की खाली जगह पर एंबुलेंस पार्क करने को निर्देश दिया गया है।
रिम्स प्रबंधन ने संचालकों से मांगा था विवरण
बताते चलें कि 25 जनवरी 2025 को रिम्स प्रबंधन ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से संस्थान परिसर में उपलब्ध निजी एंबुलेंस का पूर्ण विवरण मांगा था। कहा था कि (निबंधन संख्या साक्ष्य सहित, एम्बुलेंस का मोडल नाम, मालिक का नाम, चालाक का नाम, लाइसेंस एवं मोबाइल संख्या) दें। 72 घंटे के अंदर अपर चिकित्सा अधीक्षक, रिम्स रांची के कार्यालय में जमा करने का निर्देश संचालकों को दिया गया था। रिम्स प्रबंधन के अनुसार आज तक किसी भी निजी एंबुलेंस संचालक द्वारा यह सूचना प्रबंधन को उपलब्ध नहीं कराई है।