न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रूरल वेलफेयर डिपार्टमेंट (आरडब्ल्यूडी) कर्मी, डोरंडा नीम चौक गौस नगर निवासी मो. अली की 24 वर्षीय पत्नी नर्गिस खातून ने मंगलवार की रात आत्महत्या कर ली। नर्गिस के पिता मो. शमशाद ने अपने दामाद मो. अली पर धोखाधड़ी करते हुए पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में डोरंडा थाना में लिखित आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में नर्गिस के पिता कांटाटोली ओल्ड एचबी रोड निवासी मो. शमशाद ने कहा है कि अली से 4 मई 2024 को उसने अपनी बेटी नर्गिस का निकाह किया था। शादी के कुछ दिनों बाद पता चला कि लड़का पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है। यह तथ्य पूरी तरह से उसने छिपाकर शादी की। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पहली पत्नी अपने परिवार के साथ अली के घर आ धमकी। खूब लड़ाई हुई। तब इसकी जानकारी नर्गिस ने मुझे दी।
पति के साथ सास और देवर दहेज को लेकर करते थे प्रताड़ित
नर्गिस के पिता के द्वारा दिए गए थाने में आवेदन के अनुसार जब उनकी बेटी ने अपने पति से पहली शादी के संबंध में पूछना शुरू की तो उसपर अली ने घरेलू हिंसा, मारपीट करने के साथ दहेज को लेकर मारपीट शुरू कर दी। इसकी शिकायत जब बेटी नर्गिस ने मुझसे की तो उसकी सास और चिंटू नामक देवर भी उनको मारपीट करने लगे और प्रातड़ना देने लगे। अली का कहना है कि वह सरकारी कर्मी है उसकी पहुंच बहुत उपर तक है। कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
परेशान होकर लगा ली फांसी
पिता शमशाद के लिखित आवेदन के अनुसार अली बार-बार बेटी से कहता था कि अपने घर वालों से गाड़ी मांगों या पैसा मांगो। मारपीट और मानसिक तनाव के कारण बेटी बहुत परेशान थी। जिसके कारण 17 मार्च को उसने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता का कहना है कि दामाद के द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण ही उसने ऐसा कदम उठाया। ऐसे में पुलिस से मांग की है कि आत्महत्या के लिए उकसाने और ऐसी परिस्थितियां पैदा करने को लेकर एफआईआर करते हुए मो. अली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, नर्गिस के परिजनों का ये भी कहना है कि उसके साथ मारपीट भी की गई थी। जबकि, वो रोजा भी सोमवार को रखी थी। ऐसा लगता है कि मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर ही नर्गिस ने ये खौफनाक कदम उठाया होगा। वहीं, कई परिजनों ने हत्या की भी आशंका जताई।
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
नर्गिस के पिता के लिखित आवेदन के बाद आरोपी पति मो अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि इससे पूर्व आत्महत्या की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद कांटाटोली कब्रिस्तान में नर्गिस के जनाजे को दफन किया गया।