– एयर शो के लिए सुबह- 08:30 तक सभी को अपना स्थान कर लेना है ग्रहण
– प्रवेश पूरी तरह है निःशुल्क
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो 19 और 20 अप्रैल 2025 को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान, नामकुम में होने जा रहा है। जो झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक और रोमांचक क्षण रहेगा।कार्यक्रम से संबंधित सभी इंतजाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में लगा है। इसके तहत मंगलवार को सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कार्यक्रम से जुड़े सभी पदाधिकारियों-कर्मी के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया।
जिला प्रशासन की ओर से की गई है व्यापक व्यवस्था
एयर शो को लेकर सारी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसमें गणमान्य एवं पब्लिक की बैठने की व्यवस्था,तथा उन के लिए पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, पेय जल, बैरिकेट, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, बम निरोधक दस्ता,सिस्टम, साइनेज एवं अन्य व्यवस्था की जा रही है। एयर शो को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।
एयर शो में जहाज के करतब देखेंगे बच्चे
झारखंड में भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो 19 और 20 अप्रैल को होना है। इसको लेकर 19 अप्रैल 2025 को बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें को आमंत्रित किया गया। ताकि वे हमारे देश की एयरफोर्स द्वारा दिखाए जा रहें करतब को वो देखें। इससे आने वाले भविष्य में एयर फ़ोर्स में जा कर देश की सेवा में अपना योगदान देकर अपने प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे। बताते चले कि ये एयर शो पूरी तरह से निशुल्क है।