–सिरमटोली-कांटाटोली कनेंक्टिंग फ्लाईओवर का काम फरवरी के अंत तक शुरू करने का दिया आदेश
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची वासियों को एक और नए फ्लाईओवर की सौगात मार्च महीने में मिल जाएगी। इसकी तैयारी जोरों पर है। वहीं, मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने निर्माणाधीन सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर का मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर किया। साथ ही निर्माणकर्ता एजेंसी एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर को हरहाल में 15 मार्च तक फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं, प्रधान सचिव ने सिरमटोली से कांटाटोली कनेंक्टिंग फ्लाईओवर का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणकर्ता एजेंसी डीआरए को फरवरी के अंत तक कार्य शुरू करने कहा।
एक-दो दिन में रेलवे से ब्लॉक मिलने की उम्मीद
प्रधान सचिव को पथ निर्माण विभाग के वरीय अभियंताओं ने फ्लाईओवर के पुराने हाईकोर्ट की ओर बन रहे रैंप से वाहन के द्वारा रेलवे लाईन के उपर हाल में बने स्टे केबल ब्रिज तक ले गए। यहां निरीक्षण के बाद उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द रेलवे केबल स्टे ब्रिज पर बने सेगमेंट गडर पर एक परत बिटुमिन से कालीकरण कर दिया जाए ताकि फ्लाईओवर के सुदृढता की वैज्ञानिक जांच की जा सके। गडर पर बिटुमिन की परत चढाने के लिए रेलवे से ब्लाक की जरूरत पडे़गी। इसके लिए सुनील कुमार ने रेलवे के डीआरएम से बातचीत कर शीघ्र ब्लाक देने का आग्रह किया। उम्मीद है एक दो दिनों में रेलवे से ब्लाक मिल जायेगा।
मिट्टी जांच के लिए बोरिंग का कार्य पूरा
प्रधान सचिव ने सिरमटोली से कांटाटोली कनेंक्टिंग फ्लाईओवर निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि फ्लाईओवर के जियोटेक के माध्यम से मिट्टी जांच के लिए बोरिंग का काम संपन्न हो गया है। साथ ही सरना स्थल को बचाते हुए नए क्रास आर्म डिजायन पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रधान सचिव ने जल्द से जल्द नए डिजायन को स्वीकृत करा कर फरवरी के अंत तक काम शुरू कराने का निर्देश दिया। मौके पर ओएसडी विजय कुमार, पथ निर्माण के अभियंता प्रमुख संजय कुजूर, मुख्य अभियंता मनोहर कुमार, कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार कच्छप निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।