न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 14-15 को प्रस्तावित रांची परिदर्शन के मद्देनजर रांची नगर निगम पूरी तरह से रेस है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट से लेकर सभी मुख्य मार्गों में झाडू, डंप कूड़े का उठाव, जाम नालियों की सफाई इत्यादि कार्य 24 घंटे मुस्तैदी के साथ करने का निर्देश आयुक्त संदीप सिंह ने दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि पूरे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण नगर प्रबंधक एवं सहायक प्रशासक की गठित टीम द्वारा फील्ड विजिट करते हुए करें।
अतिक्रमणकारियों को स्वतः अतिक्रमण हटाने का दें निर्देश
नगर आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को स्वतः अतिक्रमण हटाने का निर्देश दें। एक चेतावनी के बाद निर्देशों का अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई करें। नो वेंडिंग जोन में खड़े ठेला-खोमचा तथा अव्यवस्थित दुकानों को हटवाएं तथा सभी जोन के इनफोर्समेंट ऑफिसर यह सुनिश्चित करें की भविष्य में सड़कों पर अतिक्रमण ना हो तथा सड़कें जाम मुक्त रहे।
अवैध होर्डिंग- पोस्टर को हटाएं
स्वच्छता शाखा के पदाधिकारी एवं सुपरवाइजर लगातार क्षेत्र भ्रमण करते हुए सड़कों पर पड़े अवैध निर्माण सामग्री हटाते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें। इसके अलावा सभी खुले नालियों को स्लैब से ढकना सुनिश्चित करें। विद्युत शाखा के पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करते हुए बिजली की तारों को सुव्यवस्थित करें। पेड़ों की टहनियों को ट्रिम करवाएं तथा प्रतियुक्त टीम सभी खराब पड़े पथ बत्तियों को दुरुस्त करे। बाजार शाखा की टीम को निर्देश दिया गया है कि मुख्य मार्गों पर लगे अवैध होर्डिंग, पोस्टर इत्यादि हटवाना सुनिश्चित करें।
सफाई व्यवस्था पर नगर आयुक्त ने किया संतोष जाहिर
नगर आयुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को स्वच्छता शाखा के पदाधिकारियों के साथ शहर के मुख्य मार्गों यथा कचहरी चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर, डांगरटोली, कांटाटोली, सिरमटोली चौक, सुजाता होते हुए मेन रोड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रशासक के द्वारा सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए।
शहर के मुख्य सड़कों पर भी पसरा है कचरा
राष्ट्रिपति के आगमन के दौरान शहर साफ-सुथरा और व्यवस्थित नजर आए इसको लेकर निगम तैयारी में जुटा हुआ है। जिस रास्ते से राष्ट्रिपति गुजरेंगी वहां सबकुछ व्यवस्थित नजर आएगा। लेकिन शहर के अन्य सड़कों का हाल देखें तो साफ पता चलेगा कि सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। नगर आयुक्त ने ही बीते माह व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले थे तो कहा था कि पदाधिकारी खुद जांच करें। सड़क पर गंदगी दिखी तो पदाधिकारी के साथ वार्ड सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई होगी। लेकिन कांटाटोली से लेकर मेन रोड के अन्य सड़कों पर कचरा फेंका जा रहा है। मगर संबंधित जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है।