खबर छापना बंद करो, नहीं तो खोल देंगे खोपड़ी!

न्यूज़ स्टॉपेज

खबर लिखने पर पत्रकार को दी जान मारने की धमकी
टीपीसी के नाम पर दी गई धमकी
पुलिस महानिरीक्षक से की गई शिकायत

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
रांची जिला अंतर्गत बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर स्थित बालू घाट से बालू की धड़ल्ले से तस्करी की जा रही है। सुबह से शाम तक बे-रोक-टोक प्रति दिन लगभग 300 हाइवा डंपरों से भारी मात्रा में बालू की तस्करी बदस्तूर जारी है और स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन इस मामले पर मौन हैं। विगत दिनों बालू तस्करी के दौरान अवैध बालू लदे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसे आनन फानन में क्रेन की मदद से उठाकर भगाया गया। स्थानीय पुलिस के अनुसार इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। मजे की बात यह है कि बालू लदे कई वाहन थाना के समक्ष से भी हर दिन गुजरा करते हैं। बालू माफियाओं का दावा है कि स्थानीय प्रशासन को पूरी तरह विश्वास में लेकर काम किया जा रहा है और सब कुछ मैनेज है। इस मामले का खुलासा बीते दिनों “न्यूज़ स्टॉपेज. कॉम” के अलावा स्थानीय हिंदी दैनिक ‘आज’ में भी प्रकाशित हुई थी। खबर के छपने के बाद छापर बालू घाट से बालू की ढुलाई को बंद कर दिया गया लेकिन अगले ही दिन 9 नवंबर को नक्सली संगठन टीपीसी कमांडर पहाड़ी के नाम पर आज हिन्दी दैनिक के पिपरवार संवाददाता मिथिलेश कुमार नायक उर्फ विपिन नायक को फोन कर यह धमकी दी गई कि खबर छापना बंद करो अथवा खोपड़ी खोल देंगे।

अवैध बालू तस्करी में नक्सलियों के शामिल होने का दिख रहा परिणाम
बालू घट की खबर प्रकाशित होने पर किसी नक्सली संगठन की ओर से पत्रकार को धमकी मिलना जहां एक ओर पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती की बात है, वहीं दूसरी ओर यह इस बात का भी प्रमाण है कि इस बालू की अवैध तस्करी में नक्सलियों की भी मिली भगत है या नक्सली संगठन के लोगों द्वारा ही बालू की अवैध तस्करी के इस कार्य को अंजाम देते हुए सरकार को अरबों रुपये की चुना लगाया जा रहा है।

आईजी, एसएसपी और ग्रामीण एसपी से की गई शिकायत
इस मामले को लेकर पत्रकार विपिन नायक द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सहित एसएसपी रांची व रांची ग्रामीण एसपी को भी पत्र सौंपा गया है। रांची प्रेस क्लब ने भी इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस व प्रशासन से मामले पर काररवाई व पत्रकार को सुरक्षा देने की मांग की है।

वसूली करने वाला सुधीर है कौन?
रांची के बुढ़मू थानाक्षेत्र में चल रहे छापर बालू घाट पर अवैध वसूली की खबर लिखने वाले पत्रकार को वाट्सअप कॉल पर धमकी दिए जाने से साफ है कि तस्करों को पुलिस का खौफ नहीं है। पूरे मामले में आखिर सुधीर नामक शख्स कौन है जो अवैध वसूली गाड़ी वालों से कर रहा है। हर ट्रिप पर 10 हजार से ज्यादा की अवैध वसूली की बात सामने आ रही है। बताते चलें कि हर दिन करीब 300 से ज्यादा गाड़ियों से अवैध रूप से बालू ढुलाई की बात कही जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version