न्यूज स्टॉपेज डेस्क
मोरहाबादी मैदान में फुटपाथ दुकानदारों यानि वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन लगभग तैयार हो चुका है। वेंडिंग जोन के लिए दुकानदारों के सर्वे का काम आज यानि सोमवार से तेज होने की उम्मीद है। रांची नगर निगम की बाजार शाखा की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किया जाएगा। निगम की टीम की ओर से वर्तमान में दुकान लगाने वाले वेंडर्स की सूची बनेगी। इसके साथ ही पूर्व में कराए गए सर्वे के बाद तैयार सूची से वेंडर्स का मिलान होगा। यह देखा जाएगा कि संबंधित दुकानदार पीएम भविष्य निधि की सूची में शामिल है। सर्वे के बाद तैयार अंतिम सूची के आधार पर लॉटरी होगी। इसके बाद दो सौ से अधिक दुकानदारों को वेंडिंग जोन में चबूतरा एवं स्थान आवंटित किया जाएगा।
मोरहाबादी मैदान का क्षेत्र नो-वेंडिंग जोन होगा घोषित
फुटपाथ दुकानदारों को स्थान आवंटित किए जाने के बाद मोरहाबादी मैदान में किसी को दुकान लगाने नहीं दिया जाएगा। मतलब मोरहाबादी मैदान का एरिया जो नया वेंडिंग जोन बना है उसको छोड़कर नो-वेंडिंग जोन घोषित कर दिया जाएगा। ताकि उक्त मार्ग से आमजन की आवाजाही सुगम बनी रहे और बाजार स्थल पर रूक-रूक कर जाम की स्थिति नहीं बने। वेंडिंग जोन के शुरू हो जाने से मोरहाबादी के पूर्वी छोर पर एमटीएस के आसपास सड़क के दोनों छोर पर दुकानें नहीं लगेगी। इससे मोरहाबादी-करमटोली मार्ग के मुहाने पर जाम से निजात मिलेगा।
4.8 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है वेंडिंग जोन
निगम की ओर से 4.8 करोड़ की लागत से नया वेंडिंग जोन तैयार कराया गया है। बताते चलें कि 11 अप्रैल को निगम प्रशासक ने निगम के वरीय पदाधिकारियों के साथ वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया था। उन्होंने परिसर में ग्राहक व दुकानदारों के लिए यूरिनल, टॉयलेट तैयार करने व पेयजल का समुचित इंतजाम का निर्देश इंजीनियरिंग शाखा को दिया था। साथ ही वेंडिंग जोन को हैंडओवर लेकर जल्द से जल्द स्थल आवंटित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया था। इसके बाद से ही निगम की टीम रेस हुई है।