न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी रांची में सुगम यातायात व्यवस्था और बेहतर आवागमन प्रबंधन को लेकर रांची नगर निगम, ट्रैफिक विभाग और जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार को रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह स्वयं फील्ड पर उतरे। उनके साथ सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर प्रशासक संजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केशरी, डीटीओ अखिलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारी व कर्मी निगम कार्यालय से कचहरी चौक, शहीद चौक, परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए डेली मार्केट और अंजुमन प्लाजा तक गए। इस दौरान नो-वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई भी की गई। वहीं, निगम प्रशासक व अन्य पदाधिकारियों ने जमीनी समस्याओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण भी किया।
पार्किंग को दुकान-गोदाम बनाने वालों की खैर नहीं
नगर आयुक्त ने नगर निवेशक टीम को साफ निर्देश दिया है कि व्यावसायिक भवनों की चिन्हित पार्किंगमें दुकान-गोदाम बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने गोपाल कॉम्प्लेक्स, पंचवटी टावर और परिवार हाइट्स की निजी पार्किंग की तत्काल जांच का निर्देश दिया। निगम की इनफोर्समेंट टीम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त पार्किंग पुशिंग ड्राइव चलाने कहा गया। इसके अलावा निर्माणाधीन भवन (शास्त्री मार्केट के पास) का कार्य रोकना और बिल्डिंग प्लान जांचने कहा। सर्जना चौक के एक भवन में पीवीसी कार्य रुकवाने का निर्देश देने के साथ एम. बाजार, सिटी स्टाइल सहित अन्य भवनों की मापी कर अवैध अतिरिक्त संरचना हटवाने कहा गया।
मेन रोड के लिए डेडीकेटेड इंफोर्समेंट टीम बनेगी
शहर के महात्मा गांधी रोड (एमजी रोड) यानि मेन रोड को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए एक डेडीकेटेड इनफोर्समेंट टीम बनाई जाएगी। जिसका कार्य इस इलाके में अतिक्रमण नहीं होने देना मुख्य रूप से रहेगा। इसके अलावा निगम की टीम ट्रैफिक पुलिस के साथ सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सामान जब्त करेगी। नो-वेंडिंग जोन की सख्त निगरानी की जाएगी। सड़क पर बढ़ाई गई दुकानों की अतिरिक्त संरचना तोड़ा जाएगा। वहीं, बिजली विभाग से कहा गया है कि मुख्य मार्गों से अनावश्यक खंभे हटाएं। साथ ही खंभों पर लटकते तारों को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से लगाई जाए।
डेली मार्केट कपड़ा मंडी को हटाया गया
नगर आयुक्त की मौजूदगी में डेली मार्केट कपड़ा मंडी जिस सड़क पर लगती है उसे पूरी तरह से हटाया गया। हालांकि, पूर्व में निगम की ओर से यहां ड्राम रखा गया था। दुकानें हटाई जाने पर फुटपाथ दुकानदार नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि ये वेंडिंग जोन है। वर्ष 2014 में नगर निगम की ओर से यहां दुकान लगाने वालों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ आईकार्ड भी जारी किया गया है। इसके बावजूद उन्हें हटा दिया गया। जबकि, यहां दुकानदार निगम की ओर से रखे गए ड्राम के अंदर ही दुकान लगा रहे थे। वहीं, नगर आयुक्त संदीप सिंह ने डेली मार्केट और अंजुमन प्लाजा में पार्किंग व्यवस्था की मापी और अतिक्रमण रोकने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।