न्यूज स्टॉपेज डेस्क
हरा राशनकार्ड में जनवरी 2025 का वितरण अब तक कुछ डीलरों के द्वारा जीरो प्रतिशत किया गया है। कुछ डीलरों द्वारा 100 प्रतिशत वितरण किया गया है। यह बातें शनिवार को वशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर) मोनी कुमारी की अध्यक्षता में समाहरणालय ब्लॉक बी स्थित सभागार में समीक्षा बैठक में पाई गई। जीरो प्रतिशत वितरण करने वालें डीलर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। राशनकार्डधारियों का ई-केवाईसी जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया। एसओआर ने बताया कि जिनका ई-केवाईसी नहीं हुआ है उनका दिनांक-28 फरवरी 2025 के बाद स्वतः राशन कार्ड से नाम विलोपित हो जाएगा।
6 माह से राशन नहीं उठाने वाले किए जाएंगे चिन्हित
माह दिसम्बर में किए गए बैठक में सभी पणन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि वैसे राशन कार्ड धारियों को चिन्हित करें जो पिछले छह माह से राशन का उठाव नहीं कर रहे। लेकिन आज तक उनके द्वारा प्रतिवेदन नही दिया गया। उन्हें जल्द प्रतिवेदन देने का निर्देश एसओआर ने दिया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी दिशा-निर्देश डीलरों को दिया गया।