– पूजा के आयोजन को लेकर किया गया चंदा वापस करने का निर्देश
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रिम्स परिसर में इस बार सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं होगा। 24 जनवरी को रिम्स के जूनियर डॉक्टर और बाहरी बस्ती के युवकों के बीच हुए मार पीट कीे वारदात को देखते रिम्स प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में रिम्स के संकायाध्यक्ष के हस्ताक्षर से कार्यालय आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस वर्ष (2025) को होने वाले वार्षिक सरस्वती पूजनोत्सव को निरस्त किया जाता है। साथ ही छात्रों को यह निर्देश दिया गया है कि जो भी चंदा संरस्वती पूजा के नाम पर लिया गया है, उन्हें पैसा वापस कर दिया जाए। इस आदेश पर रिम्स निदेशक की सहमति भी प्राप्त बताई गई।
तैयारी लगभग पूरी हो गई थी, छात्र निराश
रिम्स प्रबंधन के इस आदेश से छात्रों में मायूसी देखी जा रही है। उनका कहना है कि तैयारी लगभग पूरी हो गई है। पंडाल भी बनाया जा रहा है। ऐसे में मारपीट के बहाना बनाकर पहली बार रिम्स मे सरस्वती पूजा पर लगाई जा रही है। कई नाराज छात्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि अब तो ऐसा लगता है कि रिम्स मे रहना है तो धर्म बदलना होगा।
READ ALSO: नारियल-डाभ के अवशेषों से रस्सी और कंपोस्ट तैयार कराएगा निगम
READ ALSO: प्राइवेट एंबुलेंस संचालक, विधायक-मंत्री के प्रतिनिधि से 72 घंटे में रिम्स ने मांगी डिटेल