वीर बलिदानियों-पुरखों को श्रद्धांजलि देकर हुई आदिवासी महोत्सव की शुरुआत

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
वीर बलिदानियों व वीर पुरखों को श्रद्धांजलि देकर दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 की शुरुआत हुई। मंच पर आसीन सहित पंडाल में मौजूद सभी लोगों ने अपने जगह पर खड़े होकर एक मिनट तक मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि JMM के अध्यक्ष शिबू सोरेन शामिल हुए। जबकि, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। बताते चलें कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार की ओर से झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है। यह आयोजन बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में किया गया है। रांची के जेल चौक पर यही वह जेल है जहां भगवान बिरसा मुंडा ने आखिरी सांस ली थी। कार्यक्रम के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद और अन्य ने झारखण्ड की विभूतियों को नमन किया।

फोटो से देखें कार्यक्रम की झलक

35 पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
एवं 10 अगस्त तक चलने वाले आदिवासी महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्य के द्वारा जनजातीय शोध संस्थान, रांची द्वारा जारी 35 पुस्तकों का लोकार्पण हुआ। इससे पूर्व दो दिनों तक चलने वाले आदिवासी महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान सचिव राजीव वरुण एक्का (अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग) ने संबोधित किया।

हमारे पूर्वजों ने बचाया जंगल, जानवर व पहाड़- मुख्यमंत्री
हम आदिवासियों के लिए अपनी जमीन, संस्कृति और भाषा बहुत महत्वपूर्ण है। आदिवासी कौम एक स्वाभिम है, मेहनत करके खाने वाली कौम है। हम भगवान बिरसा, एकलव्य, राणा पूंजा की कौम हैं। हम इस देश के मूलवासी हैं। हमारे पूर्वजों ने ही जंगल, जानवर और पहाड़ बचाया

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version